Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025: राजस्थान प्रयोगशाला परिचायक भर्ती का विज्ञापन घोषित, 10वीं पास के लिए आवेदन शुरू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कुल 54 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) के लिए 48 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए 6 पद रखे गए हैं।

आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 रात्रि 11:59 बजे तक चलेगी। सभी इच्छुक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी RSSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए एसएसओ (SSO) पोर्टल का उपयोग अनिवार्य है।

Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025 Important Dates

Notification Release Date10 July 2025
Online Application Start Date11 July 2025
Last Date to Apply Online form9 August 2025
Last date for submission of application fee9 August 2025
Exam DateNotify Later

Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025 Application Fee

आवेदन शुल्क संरचना चरणबद्ध तरीके से निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर ओबीसी तथा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है। राजस्थान के गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा, सभी दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को भी ₹400 का ही शुल्क देना होगा। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड) के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। महत्वपूर्ण रूप से, पूर्व में एसएसओ पोर्टल पर एकबार पंजीकरण शुल्क जमा कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं है।

Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025 Age limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांग) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान है। छूट का सटीक विवरण आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित है, जिसकी जांच अभ्यर्थियों को अवश्य करनी चाहिए।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं (10th) कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों के पास देवनागरी हिंदी लिपि में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की बुनियादी समझ भी होनी चाहिए।

Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025 Selection Process

राजस्थान प्रयोगशाला परिचायक भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। सर्वप्रथम लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) प्रक्रिया में भाग लेना होगा। अंत में, चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। केवल इन तीनों चरणों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही नियुक्ति के पात्र होंगे।

Syllabus And Exam Pattern (सिलेबस और एग्जाम पैटर्न)

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य हिंदी20
सामान्य अंग्रेजी15
सामान्य गणित15
राजस्थान का भूगोल20
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति20
भारतीय संविधान (5) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5)10
सामान्य विज्ञान5
समसामयिक घटनाएं (भारत-5, राजस्थान-5)10
बेसिक कंप्यूटर5
कुल120

राजस्थान प्रयोगशाला परिचायक भर्ती की लिखित परीक्षा का पैटर्न स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है।

  • परीक्षा में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के पाँच विकल्प होंगे, जिनमें से एक सही उत्तर चुनना होगा।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित है तथा ओएमआर शीट का उपयोग किया जाएगा।
  • नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक (0.66 अंक) काटे जाएंगे।
  • परीक्षा का स्तर राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा के समकक्ष रखा गया है।
  • पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, हिंदी और तर्कशक्ति जैसे विषय शामिल हैं।

How to apply for Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025

राजस्थान प्रयोगशाला परिचायक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। चरणबद्ध निर्देश इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर “Candidate Corner” या “Advertisements” सेक्शन में जाकर “Lab Attendant 2025” के विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
  • विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता सुनिश्चित करें।
  • “Apply Online” बटन पर क्लिक करके राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर रीडायरेक्ट हों।
  • अपने एसएसओ यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें (नए उम्मीदवार पहले पंजीकरण कराएँ)।
  • “Recruitment Portal” में जाकर “Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025” के आवेदन फॉर्म को भरना प्रारंभ करें।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क जानकारी सही-सही भरें।
  • पासपोर्ट साइज की ताजा फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करें।
  • सभी विवरणों को दोबारा जाँचने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।
  • आवेदन की कॉन्फर्मेशन रसीद और प्रिंटआउट संभाल कर रखें, जो भविष्य के संदर्भ के लिए आवश्यक होगा 136।

Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025 Important Links

Start Rajasthan Lab Attendant Recruitment 2025 form11 July 2025
Last Date Online Application form9 August 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
Check All Latest JobsStudy-dst.com

Leave a Comment

Join Telegram